पीएम स्वनिधि योजना को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
डूडा विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं में लंबित आवेदनों को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश

ग्रेटर नोएडा। केंद्र एवं राज्य सरकार की तरफ से चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक शत-प्रतिशत पहुंचाने को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में डूडा विभाग की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में परियोजना निदेशक डूडा, लीड बैंक मैनेजर, सभी बैंक जिला समन्वयक एवं अधिशासी अधिकारियों तथा शहर मिशन प्रबंधक, सीएलटीसी ने हिस्सा लिया। जिला अधिकारी ने डूडा विभाग के तहत चल रही पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत जो भी आवेदन लंबित चल रहे हैं, उनका तत्काल संज्ञान लेते हुए गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने की कार्यवाई की जाय।
उन्होंने डूडा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर डूडा विभाग के माध्यम से जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं उनका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराएं, ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके।
बैठक में अपर जिला अधिकारी प्रशासन डा. नितिन मदान एवं सम्बन्धित अधिकारियों ने हिस्सा लिया।


