विदेश में रहने वाले पीएम को देश में धूल नहीं दिखती: उद्धव ठाकरे
अमित शाह और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के बाद यह कहा जा रहा था कि अब ठाकरे के सुर बीजेपी के लिए शायद नरम पड़ जाए, लेकिन शिवसेना लगातार बीजेपी पर हमला बोलती जा रही है

नई दिल्ली। अमित शाह और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के बाद यह कहा जा रहा था कि अब ठाकरे के सुर बीजेपी के लिए शायद नरम पड़ जाए, लेकिन शिवसेना लगातार बीजेपी पर हमला बोलती जा रही है। पार्टी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। शिवसेना ने मुखपत्र सामना में लिखा कि 2014 की राजनीतिक दुर्घटना 2019 में दोबारा नहीं होगी। हम महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी।
अब एक बार फिर शिवसेना ने बीजेपी से गठबंधन को लेकर साफ कर दिया है वो आगामी चुनावों में अकेले लड़ेगे। ना केवल केंद्र में बल्कि सूबे में भी शिवसेना अपने बलबूते पर चुनावी मैदान में उतरेगी। सामना के संपादकीय में शिवसेना ने कहा है कि दिल्ली की तख्त पर कौन बैठेगा, ये शिवसेना में तय करने की क्षमता है और अब साल 2014 की राजनीतिक दुर्घटना 2019 में नहीं होगी।
सामना में लिखा है सत्ता का नशा हम पर कभी नहीं चढ़ा है और ना ही कभी चढेगा। मोदी सरकार को घेरते हुए शिवसेना ने लिखा कि आज देश में कुछ भी सही नहीं चल रहा। एक तरफ कश्मीर में जवानों की हत्या जारी है. तो दिल्ली में चुनी हुई सरकार का गला घोंटा जा रहा है अगर नौकरशाहों का ऐसा ही हाल रहा तो कहीं भी चुनाव लड़ना और सरकार चलाना मुश्किल हो जाएगा।
शिवसेना ने लिखा धूलभरी आंधी केवल दिल्ली में नहीं बल्कि पूरे देश में उठ चुकी है। जो जनता को तो परेशान कर रही है लेकिन पीएम मोदी को नहीं क्योंकि मोदी देश में कम और विदेशों में ज्यादा रहते हैं।


