Top
Begin typing your search above and press return to search.

नोएडा एयरपोर्ट के पास प्लॉट की योजना हुई सुपरहिट, अंतिम दिन तक 2,22,111 रजिस्ट्रेशन

यमुना अथॉरिटी जेवर एयरपोर्ट के पास जो भी योजना लॉन्च कर रही है उसे लोग हाथों-हाथ ले रहे हैं

नोएडा एयरपोर्ट के पास प्लॉट की योजना हुई सुपरहिट, अंतिम दिन तक 2,22,111 रजिस्ट्रेशन
X

ग्रेटर नोएडा। यमुना अथॉरिटी जेवर एयरपोर्ट के पास जो भी योजना लॉन्च कर रही है उसे लोग हाथों-हाथ ले रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण है कि 8 अगस्त को सुबह 5 बजे से लॉन्च हुई 1184 प्लॉट की योजना लिए अब तक 96,246 रजिस्ट्रेशन हो चुके थे।

यमुना विकास प्राधिकरण ने 7 अगस्त को 1184 प्लॉट की योजना लॉन्च की थी। जिसकी बुकिंग के लिए सारी फॉर्मेलिटीज को पूरा करने के लिए 8 अगस्त 5 बजे से यमुना अथॉरिटी की वेबसाइट खुली थी।

जब 8 अगस्त की ही सुबह वेबसाइट को 10 बजे चेक किया गया तो पता चला कि 5 बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक यानी महज 5 घंटे में ही 1100 लोग इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके थे।

अब यह आंकड़ा बढ़कर अंतिम दिन सोमवार को 2,22,111 पहुंच चुका है। इस योजना के लिए अब तक 166457 फार्म खरीदे जा चुके हैं। योजना के लिए 1,54,797 एप्लीकेशन सबमिट हो चुकी है। अब तक 1,28,062 एमडी पेड हो चुकी हैं। योजना का ड्रॉ 18 अक्टूबर को खोला जाएगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it