खिलाड़ी खेल भावना से खेलें खेल: रमेश साहू
ग्राम कौंदकेरा में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन युवा उत्सव समिति द्वारा किया गया

महासमुंद । ग्राम कौंदकेरा में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन युवा उत्सव समिति द्वारा किया गया। जिसमें 25 टीमों ने भाग लिया। प्रथम विजेता लोहारडीह की कबड्डी टीम को प्रथम 6000 रुपए, गुरुडीह द्वितीय 4000 एवं परसाडीह तृतीय को 2000 रुपए का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जनता कांग्रेस जोगी के जिला प्रवक्ता रमेश साहू ने सभी टीम के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर श्री साहू ने कहा कि सभी टीम खेल भावनाओं के साथ खेले। खेल में हार-जीत लगा रहता है। आपसी भाईचारा आपस में बनाये रखें जितने वाले टीम को बधाई। श्री साहू ने कहा कि युवा नशे से दूर रहे और इस भ्रष्टाचार रुपी रावण राज का खात्मा कर आगामी चुनाव में अजीत जोगी की सरकार बनाने की वकालत की।
कार्यक्रम को शहर अध्यक्ष विष्णु चंद्राकर, जिला कोषाध्यक्ष दीपक साहू, शहर महामंत्री एवं जिला मीडिया प्रभारी अनीश राजवानी, सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक अरीश अनवर, अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष कुंजू रात्रे, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष परवेज सिद्दकी, अनुजाति प्रदेश सचिव राजू मन्नाडे, पिछड़ा वर्ग शहर अध्यक्ष अमीत साहू, गौसेवा जिलाध्यक्ष मधुकरराव अंबिलकर, जितेन्द्र गिरी ने भी संबोधित किया।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष टुकेश साहू, चंद्रहास चंद्राकर, प्रेरणा स्रोत नंदाचार्य दुबे, कमलेश चंद्राकर, धनेन्द्र साहू, सूरज साहू, मनोज, पुस्कर सेन, तिलक यादव, नागेश्वर साहू, मार्गदर्शक सरपंच राजेश चंद्राकर आदि उपस्थित थे।


