नई तकनीक से लगेंगे पौधे
पौधों को मौसम के अनुरूप जीवित रखने के साथ-साथ उनको कम समय में बड़ा करने की नई तकनीक का इजाद उद्यान विभाग द्वारा किया गया है

रायगढ़। पौधों को मौसम के अनुरूप जीवित रखने के साथ-साथ उनको कम समय में बड़ा करने की नई तकनीक का इजाद उद्यान विभाग द्वारा किया गया है और इसके लिए बकायदा मशीनों के माध्यम से पौधों को उगाकर उन्हें अलग-अलग जगह लगाने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
जिला मुख्यालय में पहली बार उद्यान विभाग द्वारा लागू इस नई तकनीक के चलते हर प्रकार के पौधे मौसम के अनुरूप न केवल लगाए जा सकते है बल्कि उनको जीवित रखने के लिए भी आराम से पहल की जा सकती है। उद्यान विभाग के अधिकारी ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नई तकनीक का इस्तेमाल करने से एक माह में बढ़ने वाला पौधा 15 दिनों के अंदर बढ़ जाएगा और इतना ही नही कम पानी तथा कम देखरेख से भी इसको जीवित रखा जा सकता है।
उनका कहना है कि इस तकनीक केजरिए मौसम बदलने के बाद भी लगाए गए पौधों को कोई फर्क नही पड़ेगा साथ ही साथ लगाए गए पौधे दुगनी गति से आकार लेंगे। यह पहला अवसर है जब विद्यान विभाग ने नई तकनीक के जरिए एक प्रयोगशाला में इसका सफल प्रयोग भी कर लिया है और अब प्रयोग सफल होनें के बाद हजारों की तादाद में छोटे-छोटे पौधे लगाकर उन्हें बड़े करने की पहल की जा रही है और आने वाले समय में पर्यावरण के प्रति भी बड़े कदम उठाए जा सकते है।
नई तकनीक के जरिए पौधों को लगाने की संख्या में न केवल वृद्धि होगी बल्कि रख रखाव में भी कम समय लगने से जिले में हरियाली का यह नया अभियान शुरू होगा। चूंकि बढ़ते प्रदूषण के चलते रायगढ़ जिले में अपेक्षाकृत पौधों की लगने की संख्या काफी कम है और प्रदूषण के चलते लगाए गए पौधे मर भी जाते है। उद्यान विभाग की इस नई तकनीक से पौधों को न केवल बचाया जा सकेगा बल्कि उन्हें लगाने से बड़ा होनें में भी कम समय लगेगा।
ऐसा पहली बार हुआ है जब विभाग के अधिकारियों ने तकनीक का इस्तेमाल करके उद्यान विभाग के पास ही हजारों की तादाद में पौधे लगाए भी जा सकें है जिससे विभाग को फायदा होगा साथ ही साथ अन्य जगहों में भी इन्हें लगाने के लिए बड़ी मेहनत नही करनी पड़ेगी।


