हिंडन नदी के किनारे लगेंगे पौधे
जिले की जीवन रेखा कही जाने वाली हरनंदी के दोनों बाजुओं को हरियाली से संवारा जाएगा
गाजियाबाद। जिले की जीवन रेखा कही जाने वाली हरनंदी के दोनों बाजुओं को हरियाली से संवारा जाएगा। उजड़ पड़े किनारे पेड़ों की हरियाली से गुलजार होंगे। 19 अगस्त से मनाए जाने वाले पखवाड़े में नगर निगम शहरी क्षेत्र की सीमा से गुजर रही हरनंदी के किनारे दस हजार पेड़ लगवाएगा। इसके साथ ही निगम की ओर से नदी किनारे नदी को स्वच्छ रखने व गंदगी न फैलाने के बोर्ड लगाए जाएंगे। निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। नदी किनारे पेड़ों को लगाने के लिए गड्ढे खोदने का काम शुरू हो जाएगा।
हरनंदी किनारे राजनगर एक्सटेंशन से लेकर एनएच-24 के बीच नदी किनारे पेड़ लगाए जाएंगे। संयुक्त नगर आयुक्त अरुण गुप्त ने बताया कि हरनंदी किनारे दस हजार पौधे लगाने की कार्ययोजना बन गई है। 19 अगस्त से चलने वाले पखवाड़े में पेड़ लगवाए जाएंगे। इसके अलावा कोई गंदगी न फैलाए इसके लिए बोर्ड लगेंगे। मंडलायुक्त की ओर से पूर्व में घोषणा की जा चुकी है। इसके अमल के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। शहर के पार्कों, सार्वजनिक स्थलों पर सड़क किनारे, ग्रीन बेल्ट में पेड़ लगाए जा रहे हैं। लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है।


