पंडित रविशंकर शुक्ल की जयंती पर पौधारोपण
तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय पंडित रविशंकर शुक्ल की 140 वी जयंती आज यहां पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में मनायी गयी
रायपुर। तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय पंडित रविशंकर शुक्ल की 140 वी जयंती आज यहां पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में मनायी गयी।
समारोह के मुख्य अतिथि आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति पद्मश्री डॉ. ए.टी. दाबके थे। अध्यक्षता पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.के. पाण्डेय ने की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में डॉ. दाबके के साथ प्राध्यापकों और छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रजातियों के लगभग 1000 पौघे लगाये। विद्यार्थियों ने पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया।
डॉ. ए.टी. दाबके ने इस अवसर पर पंडित रविशंकर शुक्ल के जीवन के अनछुए प्रेरणादायक र्प्रसंगों के बारे में बताया। उन्होने कहा कि पंडित रविशंकर शुक्ल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे और उन्हें तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश के पहले मुख्यमंत्री होने का सौभाग्य उन्हें मिला। वे लोकप्रिय अध्यापक, लेखक, और पत्रकार भी थे। वे सरल ह्दय के व्यक्ति थे।
इस अवसर पर कुलपति डॉ. एस. के. पाण्डेय ने विद्यार्थियों को क्लीन कैम्पस, ग्रीन कैम्पस एवं डिजिटल कैम्पस बनाने में सहयोग करने पर बल दिया। उन्होंने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी। विश्वविद्यालय के कुल सचिव धर्मेश साहू ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. के. श्री लाल वर्मा ने किया।


