पटेवा में किया गया पौधारोपण
मौसम की बेरूखी और भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए गैलेक्सी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के 'स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत' के स्वयं सेवकों के साथ ग्राम पंचायत पटेवा के प्रयास से 88 ग्रामीणों के बारी में मुनगा

नवापारा-राजिम। मौसम की बेरूखी और भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए गैलेक्सी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के 'स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत' के स्वयं सेवकों के साथ ग्राम पंचायत पटेवा के प्रयास से 88 ग्रामीणों के बारी में मुनगा, जामुन, अमरूद, कटहल, सीताफल, आँवला के वृक्ष रोपित किये गये। ग्राम सरपंच राजू पाल और पंचगणों ने इस वृक्षा रोपण कार्यक्रम को सराहा।
उन्होने आगे कहा कि विद्यालयों में ऐसा कार्य हमेषा होना चाहिए जिससे बच्चों में समाज के प्रति नैतिक गुण का विकास होता है। मै इस विद्यालय को बधाई दूगाँ जो समय-समय पर ऐसे समाजिक कार्य करते रहते है।
इसी के साथ स्वयं सेवक कुबेर ध्रुव, धनेन्द्र साहू, जागृति साहू, ओम सोनकर, मनीश साहू, घनष्याम निर्मलकर, पंकज साहू, रूपेष साहू सहित 22 स्वयं सेवकों और कार्यक्रम प्रभारी चेतन चौहान ने ग्रामीणों के घर-घर जा कर उनके सहयोग लेकर उनके बारी में फलदार वृक्ष लगाए।
जिसमें ग्रामीण महिलाओं ने अपने घर में बुला-बुला कर वृक्ष लगाने के लिए स्वयं सेवकों से अपने बारी में वृक्ष लगाने के लिए आग्रह कर रहे थे।
जिसमें कार्यक्रम प्रभारी चेतन चौहान ने समझाइष दिया कि हम तो वृक्ष लगा देंगे लेकिन वृक्षों की सुरक्षा और जवाबदारी आपकी होगी।
वृक्ष ऐसे स्थानों पर लगाये जहाँ भविश्य में कांटने की आवष्यकता न हो, क्योंकि हमारे आने वाले पीढ़ियों के लिए स्मृति चिन्ह होगा।
ग्राम में रहने वाली श्रीमती अरूणा साहू के बेटियों ने वृक्ष लगा रहे स्वयं सेवकों की आरती उतार कर उनकी स्वागत कियें।
इसी के साथ ग्राम में रहने वाले बिसहत साहू जिसका निधन हाल ही मे ही हुआ तो उसके स्मृति में उनकी बहू थलेष्वरी साहू ने हमसे वृक्ष की मांगे लेकिन हमने उनके हाथ में वृक्ष न दे कर उनके सहयोग से उनके बारी में वृक्ष रोपित किये। उन्होने रोपित हुए वृक्षों को देखते हुए कहा कि 'काली के बात हरे मोर ससूर ह स्वर्गवासी होगे, मोला लागिस कि एक मनखे कम होगे।
लेकिन ये इसकूल के लइका मन मोर घर मे पेड़ लगइस ता मोला लागिस की मोर ससूर आगे अउ हमन जस के तस होगेन।' इस कार्यक्रम को देख कर ग्राम वासियों में उत्सुक्ता और जागरूकता आई।


