जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगाने की योजना लटकी
जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए राशि जारी होने के बाद भी काम शुरू नहीं हो पाया है
बिलासपुर। जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए राशि जारी होने के बाद भी काम शुरू नहीं हो पाया है। इस कार्य में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के व्यवस्था के चलते निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। इस वजह से आक्सीजन प्लांट की योजना ठंडे बस्ते में चली गई है।
जिला चिकित्सालय के सभी वार्डों में पाइप लाइन से आक्सीजन पहुंचाने के लिए आक्सीजन प्लांट लगाने की स्वीकृति मिल गई है। प्लांट लगाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी को दी है। 6 महीने में प्लांट का काम पूरा करने के निर्देश दिये गये थे। लेकिन स्वीकृति के बाद राशि मिले दो माह हो चुके हैं इसके बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है।
जिला प्रशासन प्रबंधन ने कई बार आक्सीजन प्लांट के लिए पीडब्ल्यूडी से संपर्क किया। इस पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने वर्तमान में सभी इंजीनियर दूसरे काम में व्यस्त होने का हवाला देकर काम पूरा होने के बाद निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. एस एस बाजपेयी ने बताया कि आक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए राशि मिल गई है।
लेेकिन इंजीनियरों की स्थापना के चलते निर्माण शुरू करने में देरी हो रही है। जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट के अलावा भी कई दूसरे निर्माण कार्य अटके हैं। इसमें ट्रामा यूनिट, सोनोग्राफी सेंटर, एक्सरे सेंटर, बर्न वार्ड का काम भी शामिल है। जिला प्रशासन ने इन निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी भी पीडब्ल्यूडी को दी गई है।


