Top
Begin typing your search above and press return to search.

जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बनाई गई योजना

बुधवार को तहसील सभागार में विधायक डा. मंजू शिवाच की अध्यक्षता में जाम की समस्या को लेकर संपन्न हुई बैठक में योजना बनाई गई ......

जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बनाई गई योजना
X

गाजियाबाद। बुधवार को तहसील सभागार में विधायक डा. मंजू शिवाच की अध्यक्षता में जाम की समस्या को लेकर संपन्न हुई बैठक में योजना बनाई गई । इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य लोगों से भी हाईवे को जाममुक्त बनाने के लिए राय ली गई। मोदीनगर जाम का मुख्य केंद्र बने सौंदा एवं महेंद्रपुरी कट जल्द चौड़े कराए जाएंगे। क्षतिग्रस्त डिवाइडरों को दुरूस्त कराने का काम भी शुरू होगा। इसके अलावा कोई भी भारी वाहन अब मोदीनगर की आबादी क्षेत्र में यूटर्न नहीं ले पाएगा। विधायक डा. मंजू शिवाच ने कहा कि जरूरतमंद लोगों के प्रति पुलिस थोड़ा नर्म रूख अपनाए एवं नियमों को ताक पर रखकर पुलिस प्रशासन का मखौल उड़ाने वालों के खिलाफ अधिकारी सख्त हों, ताकि अपराध पर लगाम लगे।

एसडीएम अतुल कुमार ने चेयरपर्सन सरोज शर्मा एवं पालिका अधिकारियों से कहा कि वह जाम का केंद्र बने सौंदा व महेंद्रपुरी कट को चौड़ा कराने तथा क्षतिग्रस्त डिवाइडरों को दुरूस्त कराने का काम करें। एसडीएम ने थाना एवं ट्रैफिक पुलिस को सख्त आदेश दिए कि विपरीत दिशा में जाने के लिए भारी वाहन कहीं से भी यूटर्न ले लेते हैं, जिस कारण पीछे से आ रहे वाहनों की गति थम जाती है और हाईवे पर जाम लग जाता है। ऐसे में किसी भी कीमत पर भारी वाहनों को आबादी क्षेत्र में यूटर्न नहीं लेने देना होगा। एसडीएम ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अकसर चालक बस एवं ऑटो को बीच सड़क पर ही खड़ा करके सवारियों को बैठाने एवं उतारने लग जाते हैं, जिस कारण यातायात प्रभावित होता है। ऐसे वाहनों के ज्यादा से ज्यादा चालान होंगे ताकि आगे से वह गलती करने से बचें।

शनिवार व रविवार को मोड़ बंद करने पर भी हुई चर्चा
भगवान गंज मंडी के सामने वाले कट को रविवार एवं शनिवार को ट्रैफिक अधिक होने पर अस्थाई रूप से बंद करने पर भी चर्चा हुई। मुरादनगर के काइट कॉलेज से उमेश शर्मा, केएन मोदी फाउंडेशन से राजीव सक्सेना समेत कई शिक्षण संस्थानों एवं बड़े-बड़ेे प्रतिष्ठान संचालकों ने भी बैठक में हिस्सा लिया और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में दिशा सूचक, जेबरा क्रोसिंग एवं बैरियर आदि का सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बिजली विभाग के एसडीओ धर्मेंद्र सिंह, मुरादनगर थाने से सरताज खान, व्यापारी नेता महेश तायल, अरविन्द अग्रवाल, मदन गोपाल, राकेश गोयल समेत अनेक लोग मौजूद रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it