प्लेसमेंट कैम्प आज
बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र की संस्थाओं में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर द्वारा 20 जून को रोजगार कार्यालय......
रायपुर। बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र की संस्थाओं में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर द्वारा 20 जून को रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर राजभवन के पास रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है।
उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 जून को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर राजभवन के पास रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। निजी क्षेत्र के नियोजक से डी.पी. जिंदल गु्रप महाराष्ट्र सीमलैस लिमिटेड जिला रायगढ़ (महाराष्ट्र) में स्थित पाईप प्लांट के अधिकृत मैनपावर सप्लायर द्वारा कम्पनी में कार्य करने के लिए फिटर, असिस्टेंट फिटर, ईओटी क्रेन ऑपरेटर, मषीन आपरेटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन एवं हैल्पर (फ्रैषर) पदो के लिए रिक्तियां प्राप्त हुई हैं।
ऐसे शिक्षित बेरोजगार आवेदक जो आईटीआई उत्तीर्ण एवं न्यूनतम एक से तीन वर्ष का कार्यानुभवी हो प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में संपर्क कर सकते हैं।


