आसियान की बैठक में भाग लेने बैंकाक जाएंगे पीयूष
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल आसियान देशों के आर्थिक मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए आठ सितंबर को बैंकाक जाएगें

नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल आसियान देशों के आर्थिक मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए आठ सितंबर को बैंकाक जाएगें।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने आज यहां बताया कि श्री गोयल 10 सितंबर तक बैंकाक में रहेंगे और इस दौरान वह क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी - आरसीईपी की मंत्रिस्तरीय बैठक, आसियान - भारत अार्थिक मंत्रियों की 16वीं बैठक और पूर्वी एशिया आर्थिक मंत्रियों की सातवीं बैठक में भाग लेंगे। इन बैठकों में पूर्वी एशिया सम्मेलन के आठ देशों तथा आसियान के दस देशों के आर्थिक मामलों के मंत्री तथा वरिष्ठ नेता भाग लेंगे।
पूर्वी एशिया सम्मेलन में क्षेत्रीय एवं वैश्विक आर्थिक घटनाक्रम और भारत- प्रशांत क्षेत्र के बारे में आसियान के दृष्टिकोण पर विचार विमर्श होगा। इनके संबंधित देशों के बीच व्यापार एवं निवेश के प्रोत्साहन भी चर्चा की जाएगी। बैकाक प्रवास के दौरान श्री गोयल जापान, सिंगापुर, चीन, इंडोनेशिया, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिलीपींस, थाईलैंड और रुस के मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी होगीं।


