पीयूष गोयल ने राष्ट्रीय रेल अकादमी में नये प्रशिक्षण भवन का उद्घाटन किया
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राष्ट्रीय भारतीय रेल अकादमी में नये विश्वस्तरीय प्रशिक्षण भवन का आज यहां उद्घाटन किया

वडोदरा (गुजरात)। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राष्ट्रीय भारतीय रेल अकादमी में नये विश्वस्तरीय प्रशिक्षण भवन का आज यहां उद्घाटन किया।
श्री गोयल ने भारतीय रेलवे सेवाओं के परिवीक्षाधीन अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिये विश्वस्तरीय तकनीकी सुविधाओं से युक्त दो मंज़िला भवन का उद्घाटन करने के बाद अकादमी के अधिकारियों के एक बैठक में रेल अधिकारियों के प्रशिक्षण व्यवस्थाओं की समीक्षा की आैर उन्हें भारतीय रेल के भावी स्वरूप को लेकर सरकार की अपेक्षाओं से अवगत कराया।
इस मौके पर अकादमी के महानिदेशक राजीव गुप्ता, पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ए के गुप्ता, वडोदरा के मंडल रेल प्रबंधक अमित कुमार सिंह आदि वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
गत 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अकादमी परिसर में हाईस्पीड रेल ट्रैक प्रशिक्षण संस्थान का शिलान्यास किया था।
जिसमें अहमदाबाद मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना के लिये रेलकर्मियों को अत्याधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण दिया जाएगा।


