डीएलएड परीक्षा के लिए पिथौरा को केन्द्र बनाने की मांग
पिथौरा में द्विवार्षिक पाठ्यक्रम का अध्ययन स्थानीय कन्या शाला , शासकीय रणजीत हायर सेकेण्डरी व रामदर्शन बीएड कॉलेज में 267 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया है

पिथौरा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अप्रशिक्षित शिक्षकों प्रशिक्षत करने डी एल एड के माध्यम से पिथौरा में द्विवार्षिक पाठ्यक्रम का अध्ययन स्थानीय कन्या शाला , शासकीय रणजीत हायर सेकेण्डरी व रामदर्शन बीएड कॉलेज में 267 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया है ।
पर पिथौरा को परीक्षा केंद्र ना बनाकर नगर से 50 किलोमीटर दूर महासमुंद को बनाया गया है । प्रशिक्षार्थियों ने पिथौरा ब्लॉक को परीक्षा केंद्र बनाने की मांग की है । जबकि डाइट महासमुंद के द्वारा प्रत्येक ब्लॉक को परीक्षा केंद्र बनाया गया है केवल पिथौरा ब्लॉक छोड़ दिया गया है जिससे प्रशिक्षार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ।
इन प्रशिक्षार्थियों में कुछ ऐसे महिलायें है जिनके दुधमुहैं बच्चे है । कुछ प्रसव काल के आस पास के है कुछ का प्रसव अभी अभी हुआ है साथ ही कुछ विकलांग है जिन्हें आने जाने में परेशानी होंगी ।


