मठाधीश्वर जयेन्द्र सरस्वती दी गई महासमाधि
कांची कामकोटि पीठम के मठाधीश्वर जयेन्द्र सरस्वती को आज मठ के नंदवनम में श्री चंद्रशेकरेन्द्र की समाधि के निकट महासमाधि दी गयी

चेन्नई। कांची कामकोटि पीठम के मठाधीश्वर जयेन्द्र सरस्वती को आज मठ के नंदवनम में श्री चंद्रशेकरेन्द्र की समाधि के निकट महासमाधि दी गयी।
शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती की अंत्येष्टि संबंधी प्रक्रियायें कनिष्ठ शंकराचार्य विजयेन्द्र सरस्वती ने पूरी की।
Tamil Nadu: Last rites ceremony of Kanchi Sankara Mutt head #JayendraSaraswathi begins in Kanchipuram. He had passed away yesterday. His successor Vijayendra Saraswati Swamigal (on right) present. pic.twitter.com/1vngSFBJdV
— ANI (@ANI) March 1, 2018
इस मौके पर तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, केन्द्रीय मंत्री सदानंद गौडा, पोन राधाकृष्णन, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के राष्ट्रीय सचिव एच राजा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महासचिव सुरेश जोशी और बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति एवं श्रद्धालु मौजूद थे।
पुरोहित ने इससे पहले शंकराचार्य को पुष्पांजलि दी।


