पाइप लाइन क्षतिग्रस्त मामला: मुख्य अभियंता से करवाई जाएगी जांच
विधान सभा क्षेत्र बड़ी सादड़ी के बोहेड़ा गांव की पुर्नगठन योजना के तहत डाली गई पाइप लाइनों के क्षतिग्रस्त होने के मामले की जांच 15 दिनों में मुख्य अभियंता (ग्रामीण) स्तर के अधिकारी से जांच करवाई जाएगी।

जयपुर। राजस्थान के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र बड़ी सादड़ी के बोहेड़ा गांव की पुर्नगठन योजना के तहत डाली गई पाइप लाइनों के क्षतिग्रस्त होने के मामले की जांच 15 दिनों में मुख्य अभियंता (ग्रामीण) स्तर के अधिकारी से जांच करवाई जाएगी।
गोयल ने विधानसभा के शून्यकाल में कहा कि कोई अधिकारी इसमें दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2010-11 में मोतीवेला हैडवर्क्स से बोहेड़ा ग्राम तक 160 एमएम की कुल 11.50 किमी पाइप लाइन लगाई गई जिसमें 3.00 किमी 150 एमएम डीआई के-7 और 8.50 किमी एचडीपीई 160 एमएम पाइप लाइन लगाई गई।
परन्तु वर्तमान में एचडीपीई पाइप लाइन लीकेज के कारण क्षतिग्रस्त है, जिसे समय समय पर मरम्मत किया जा रहा है तथा जहां पर क्षतिग्रस्त है उसे बदलने की कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने कहा कि ग्राम बोहेडा की वर्ष 2011 की जनगणना अनुसार आबादी 8 हजार 452 व्यक्ति है तथा वर्तमान में ग्राम बोहेड़ा में स्थानीय स्त्रोतों से जलापूर्ति 40 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन की दर से 48 घन्टे के अन्तराल पर की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार आमजन को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पूर्ण रूप से संकल्पबद्ध है। उन्होंने आश्वस्त किया कि ग्राम बोहेड़ा में पेयजल सुचारू रूप से मिलता रहे इसकी भी व्य


