अखिलेश का पीएम मोदी पर तंज, बोले- देश को प्रचार मंत्री नहीं, नया प्रधानमंत्री चाहिए
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज ट्वीट के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
अखिलेश ने अपने ट्वीट में श्री मोदी का नाम लिये बगैर लिखा, ''अब देश को प्रचार मंत्री नहीं नया प्रधानमंत्री चाहिये।''
खेतिहर ‘विकास’ पूछ रहा है, कब मेहनत का दाम मिलेगा.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 14, 2019
*#VikasPoochhRahaHai*
सपा अध्यक्ष ने ट्वीट में यह आरोप भी लगाया है कि बेरोजगारी 45 साल में सबसे ज्यादा है और भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के कर्मचारियों, मनरेगा के तहत मजदूरी करने वालों और गुजरात में स्टैचू ऑफ यूनिटी बनाने वालों को भी वेतन नहीं मिला है।
BSNL, Statue of Unity और NREGA तीनों के वर्करों को वेतन नहीं मिला
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 14, 2019
45 वर्षों में सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी है लेकिन जिनके पास नौकरी है, उन तक को पैसे नहीं मिले
आँकड़े छुपा कर भाजपा ने पैसे प्रचार पर ख़र्च किए पर अब देश को प्रचार मंत्री नहीं नया प्रधान मंत्री चाहिए#MahaParivartan
सपा अध्यक्ष ने ट्वीट की झड़ी लगाते हुये मोदी सरकार से कई सवाल पूछे हैं। उन्होंने लिखा है, ''बेरोजगार 'विकास' पूछ रहा है, कहीं कोई काम मिलेगा ? खेतिहर 'विकास' पूछ रहा है, कब मेहनत का दाम मिलेगा ? कारोबारी 'विकास' पूछ रहा है, इस कागजी सरकार से छुटकारा कब मिलेगा ?''
कारोबारी ‘विकास’ पूछ रहा है, इस काग़ज़ी सरकार से छुटकारा कब मिलेगा.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 14, 2019
*#VikasPoochhRahaHai*
बेरोज़गार ‘विकास’ पूछ रहा है, कहीं कोई काम मिलेगा?
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 14, 2019
*#VikasPoochhRahaHai*


