पिनरई विजयन ने पीयूष गोयल से की ट्रेनों के देर से चलने की शिकायत
केरल के मुख्यमंत्री पिनरयी विजयन ने राज्य में ट्रेनों के देर से चलने के मामले में रेल मंत्री पीयूष गोयल से हस्तक्षेप करने की अपील की है

तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनरयी विजयन ने राज्य में ट्रेनों के देर से चलने के मामले में रेल मंत्री पीयूष गोयल से हस्तक्षेप करने की अपील की है।
കേരളത്തിലോടുന്ന ട്രെയിനുകള് കൃത്യസമയം പാലിക്കാനാവശ്യമായ നടപടികളെടുക്കണമെന്നാവശ്യപ്പെട്ട് കേന്ദ്ര റെയില്വെ മന്ത്രി പീയുഷ് ഗോയലിന് കത്തെഴുതി.
— Pinarayi Vijayan (@vijayanpinarayi) June 14, 2018
ട്രെയിനുകള് വൈകുന്നതുമൂലം യാത്രക്കാര് അങ്ങേയറ്റം ഉത്കണ്ഠകുലരാണ്.... https://t.co/vWUDBU47M2
विजयन ने गोयल को लिखे पत्र में कहा कि राज्य में नियमित रूप से ट्रेनों के देर चलने कारण लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। देश में 68 रेलवे मंडलों में सही समय पर ट्रेन चलने के मामले में केरल 63 वें स्थान पर है।
उन्होंने पत्र में लिखा कि केरल में ट्रेनों की औसत गति सिर्फ 30 किलोमीटर प्रति घंटा है जो राष्ट्रीय औसत से बहुत कम है। उन्होंने गोयल से इस समस्या का हल निकालने और आवश्यक कदम उठाने के लिए हस्तक्षेप की मांग की।


