पिनाराई विजयन नहीं शामिल होंगे मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में
केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने भी कहा है कि वह नयी दिल्ली में गुरुवार को प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे

तिरुवनंतपुरम। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के समारोह में शामिल न होने की घोषणा करने के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने भी कहा है कि वह नयी दिल्ली में गुरुवार को प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे ।
सत्रहवीं लोकसभा के 23 मई को आए नतीजों में श्री मोदी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगी दलों को शानदार विजय हासिल हुई है। भाजपा ने अकेले 303 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने 353 सीटों पर जीत का परचम लहराया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार श्री विजयन गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे। कार्यालय ने यह भी बताया कि श्री विजयन के अलावा केरल सरकार की तरफ से कोई भी श्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेगा।
उल्लेखनीय है कि बंगाल की मुख्यमंत्री भी मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हो रही हैं। मंगलवार को हालांकि बनर्जी ने श्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की घोषणा की थी लेकिन बुधवार को इन मीडिया रिपोर्टों के बाद कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा में कथित तौर पर मारे जाने वाले भाजपा के 54 कार्यकर्ताओं के परिजनों को श्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है, बनर्जी ने प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आने का फैसला किया है।


