पायलट ने खुद को मुख्यमंत्री मान मंत्रिमंडल भी बना लिया-वसुन्धरा राजे
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि कांग्रेस दिन में ही सपने देख रही है और उसके अध्यक्ष सचिन पायलट अभी से मुख्यमंत्री बन गये

सुनेल/झालावाड़/जयपुर । राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि कांग्रेस दिन में ही सपने देख रही है और उसके अध्यक्ष सचिन पायलट अभी से मुख्यमंत्री बन गये हैं। उन्होंने तो अपना मंत्रिमंडल भी बना लिया है।
मुख्यमंत्री आज झालावाड़ में भाजपा के 2 से 4 नवम्बर तक चल रहे बूथ महाजनसम्पर्क अभियान के तहत सुनेल कस्बे में आयोजित बूथ सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को गलतफहमी हो गई है कि वह सरकार बना लेगी। कांग्रेस भूल गई है कि जनता तो उसी को सर आंखों पर बिठाती है जो उसके लिए काम करता है और वो है भाजपा। श्रीमती राजे ने कहा कि श्री पायलट ने झालावाड़ में राहुल की विशाल सभा रखी, लेकिन जब उसमें लोग नहीं पहुंचे तो तो पायलट ने विशाल सभा को बदलकर रोड शो कर दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को सशक्त कर उन्हें स्वावलम्बी बनाने के लिए हमारी सरकार ने भामाशाह जैसी कई योजनाएं बनाई हैं। जिनका कांग्रेस विरोध कर रही है।


