आज रात खुलेंगे उज्जैन के नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट
मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के ऊपरी तल पर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट आज खुलेंगे

उज्जैन। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के ऊपरी तल पर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट आज खुलेंगे। ये पट 24 घंटे तक खुले रहेंगे। यह ऐसा मंदिर है, जिसके पट साल में एक बार नागपंचमी के मौके पर खुलते हैं।
मंदिर प्रबंधन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात्रि 12 बजे विशेष पूजा अर्चना के साथ भक्तों के लिए मंदिर के पट खुल जाएंगे और नागचंद्रेश्वर महादेव के लगातार चौबीस घंटे दर्शन होंगे।
मंदिर के पट बुधवरात रात 12 बजे बंद होंगे। इस दौरान हजारों श्रद्घालु भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन करेंगे। इसे देखते हुए प्रशासन ने व्यापक व्यवस्थाएं की हैं।
नागपंचमी पर्व पर पट खुलने के पश्चात महंत प्रकाशपुरी एवं जिलाधिकारी व महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष मनीष सिंह द्वारा पूजन किया जाएगा। शासकीय पूजन 15 अगस्त अपराह्न 12 बजे होगा। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 15 अगस्त को श्री महाकालेश्वर भगवान की सायं आरती के पश्चात पूजन किया जाएगा।


