सरोवर में कालिया मर्दन को देखने श्रद्धालु की भीड़ दिखाई दी
धनुजात्रा के छटवें दिन कालिन्दी सरोवर बने बस्ती तालाब में लोगों की काफी भीड़ दिखाई दी. कल शनिवार को गोपियों का वस्त्र हरण भी यहीं होगा

सरायपाली। धनुजात्रा के छटवें दिन कालिन्दी सरोवर बने बस्ती तालाब में लोगों की काफी भीड़ दिखाई दी. कल शनिवार को गोपियों का वस्त्र हरण भी यहीं होगा. कालिया मर्दन देखने के लिए शाम 4 बजे से ही तालाब के तीनो छोर में श्रद्वालु बड़ी संख्या में पहुंचे हुए थे. नाव में सवार होकर कृष्ण बलराम ने तालाब के मध्य में कालिया का बध किया. इसके उपरांत माईक से कृष्ण भगवान के जयकारे लगाए गए. विगत वर्ष यह आयोजन दिसम्बर माह में हुआ था. कालिया मर्दन के पश्चात कृष्ण बलराम के पैर चरण स्पर्श करने के लिए भी महिलाऐं बड़ी संख्या में दिखाई दी. इस वर्ष यह आयोजन 6 जनवरी से शुरू होकर 15 जनवरी को समाप्त होगा।
इन दिनों पड़ रहीकड़ाके की ठंड के कारण लोगों की भीड़ अभी तक उत्सव में नजर नही आ रही है. हालांकि अब शेष बचे दिनों में भीड़ उमड़ने की उम्मीद की जा रही है. प्रतिदिन शाम होते ही लाव लश्कर के साथ कंस का नगर भ्रमण प्रतिदिन हो रहा है. जो आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. नगर भ्रमण के पश्चात कंस का आगमन हाईस्कूल स्थित मथुरा नगरी के राजदरबार में हो रहा है. ओड़िया भक्ति गीतों एवं आकर्षक संवाद के चलते इसमें भाग लेने वाले कलाकार लोगों को अपनी ओर जरूर आकर्षित कर रहे हैं. रात को कंस दरबार में शहर के गणमान्य नागरिकों का आगमन, स्वागत भी हो रहा है. मैदान में मीना बाजार से लेकर कई तरह सामग्री विक्रेता दूर-दराज से यहां पर आ डटे हुए हैं. वहीं पदमपुर रोड स्थित अमृत कालोनी में गोपपुर बना हुआ है यहां पर भी नाटक का मंचन हो रहा है. अभी तक शाम होते ही सड़क पर भीड़ नही जुट रही है इसका एक बड़ा कारण ठंड का प्रकोप माना जा रहा है.


