Begin typing your search above and press return to search.
कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सेल्फ आइसोलेशन में पियरे गास्ले
अल्फाटौरी टीम के पियरे गास्ले कोरोनावायरस से पीड़ित पाए गए हैं

पेरिस। अल्फाटौरी टीम के पियरे गास्ले कोरोनावायरस से पीड़ित पाए गए हैं। उन्होंने कहा है कि वह सेल्फ आइसोलेशन में हैं। गास्ले ने ट्विटर पर कहा, मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं कोरोना पाजिटिव पाया गया हूं। यह बात मैं उन सभी लोगों को बताना चाहता हूं, जिनके सम्पर्क में मैं बीते दिनों रहा हूं।
गास्ले कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले छठे फॉर्मूला-1 ड्राइवर है। सर्जियो पेरेज, लांस स्ट्रोक, लुईस हैमिल्टन, लैंडो नॉरिस और चार्ल्स लेक्लर इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।
— PIERRE GASLY 🇫🇷 (@PierreGASLY) January 31, 2021
फ्रेंचमैन गास्ले ने पिछले सत्र में अल्फाटौरी के लिए 2020 का इटैलियन ग्रां प्री जीता था और आने वाले सत्र में वह रूकी युकी सिनोदा के साथ चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे। इसकी शुरुआत मार्च में बहरीन ग्रां प्री के साथ होगी।
Next Story


