Begin typing your search above and press return to search.
पिकअप वाहन पेड़ से टकराया, दो की मृत्यु एक घायल
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के गौरघाट के पास देवभोग नेशनल हाईवे मार्ग पर एक पिकअप वाहन के पेड़ से टकराने के कारण दो लोगों की मृत्यु

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के गौरघाट के पास देवभोग नेशनल हाईवे मार्ग पर एक पिकअप वाहन के पेड़ से टकराने के कारण दो लोगों की मृत्यु हो गयी और एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए रायपुर ले जाया गया है।
पुलिस के मुताबिक पिकअप वाहन कल रात धमतरी जिले के ग्राम मंगरलोड से सामान खाली कर वापस देवभोग लौट रहा था, तभी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। सड़क हादसे में वाहन चालक करणधर सोरी और परिचालक कमलेश निषाद की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि नीलराज निषाद गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे रायपुर रेफर किया गया है। मृतक और घायल ग्राम करचिया देवभोग निवासी है।
थाना प्रभारी संतोष भूआर्य ने कहा कि वाहन तेज रफ्तार में था, चालक को झपकी आने की वजह से दुर्घटना होने की आशंका जताई गयी है।
Next Story


