फीफा विश्व कप के लिए ब्राजील शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार: थियागो सिल्वा
ब्राजील के डिफेंडर थियागो सिल्वा ने कहा है कि उनकी टीम 14 जून से शुरू होने जा रहे फीफा विश्व कप के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार रहेगी

लंद। ब्राजील के डिफेंडर थियागो सिल्वा ने कहा है कि उनकी टीम 14 जून से शुरू होने जा रहे फीफा विश्व कप के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार रहेगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के खिलाड़ी सिल्वा ने कहा कि उनकी इच्छा है कि टीम अपने घर में पिछले विश्व कप में जर्मनी के हाथों सेमीफाइनल में मिली 1-7 की हार का बदला ले।
ब्राजील अगले माह रूस में शुरू होने जा रहे फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है। पांच बार विश्व चैंपियन रह चुकी ब्राजील को यहां छठी बार खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
सिल्वा ने संवाददाताओं से कहा, "मुझे लगता है कि कोच टिटे के साथ हमने विश्व कप के लिए खास तैयारी की है।"
उन्होंने कहा, "हम अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। यदि हम अपने पिछले विश्व कप की हार को देखें तो इससे हमें न सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करने बल्कि इसे जीतने की भी प्रेरणा मिलती है।"
ब्राजील के पास नेमार, फिलिप कॉटिन्हो,
गेबरियल जीसस, पीएसजी के टीम साथी मार्किन्हो और मिरांडा जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं जिसकी बदौलत टीम को इस बार काफी मजबूत माना जा रहा है।
33 साल के सिल्वा ने कहा, "दोंनों बेहतरीन खिलाड़ी हैं। मिरांडा ने अपने पूरे करियर के दौरान अच्छा किया है और मार्किन्हो ने अच्छी शुरूआत की है।"
पांच बार की विश्व चैंपियन ब्राजील को स्विटजरलैंड, कोस्टा रिका और सर्बिया के साथ ग्रुप ई में रखा गया है। टीम 17 जून को स्विटजरलैंड के साथ मुकाबले से अपने अभियान की शुरूआत करेगी।
अपना तीसरा विश्व कप खेलने जा रहे सिल्वा ने कहा, "हम खिताब जीतने का वादा नहीं कर सकते, लेकिन अच्छे और कड़े मुकाबलों का वादा जरूर कर सकते हैं। आप विश्व कप में हमें शानदार प्रदर्शन करते और अच्छे मैच खेलते देखेंगे।"


