एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स को दिया गया शारीरिक प्रशिक्षण
नारकोटिक्स कन्टोल ब्यूरो के सहायक निदेशक ने अन्तराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाने के लिए किया प्रेरित

ग्रेटर नोएडा। 31वीं उ.प्र. कन्या वाहिनी एनसीसी का दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-127 रेयान इन्टरनेशनल स्कूल में दूसरे दिन मंगलवार को योगा अभ्यास से प्रारम्भ हुआ।
एनसीसी जूनियर और सीनियर विंग के कैडिटों को शिविर में शारीरिक प्रशिक्षण, हथियार की जानकारी ड्रिल, मैप रीडिंग, फील्ड काफट, बैटल काफट का प्रशिक्षण दिया गया एवं प्रतियोगी भावनाओं को विकसित करने के लिये आर्ट कम्पटीशन, ड्रिल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं को भी कराया गया।

समस्त एनसीसी कैडिट सेना से सम्बन्धित प्रशिक्षण प्राप्त कर उत्साहित नजर आये। एनसीसी कैडेट्स को नारकोटिक्स कन्टोल ब्यूरो के सहायक निदेशक दिलीप रविदास ने अन्तराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस को मनाने के बारे में व्याख्यान दिया।
जिसके लिये कैम्प कमांडेट द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया। एनसीसी कैडेटो ने नशा निषेध के लिए लघु नाटिका का मंचन कर नशे के प्रति जागरूक किया तथा नशा निषेध के लिए शपथ ली।
शिविर के पहले दिन शिविर में कैम्प कमान्डेंट कर्नल राजीव शर्मा के साथ-साथ डिप्टी कैम्प कमान्डेट कर्नल वाई. पी. सिंह वाहिनी की प्रशासनिक अधिकारी मेजर प्रतिमा नागर, सूबेदार मेजर महावीर, एसएम. बीएचएम जितेन्द्र कुमार, विभिन्न विद्यालयों के सहायक एनसीसी अधिकारीगण व केयरटेकर एवं 31 उ.प्र. कन्या एनसीसी ग्रेटर नोएडा का स्टॉप मौजूद रहा।


