Top
Begin typing your search above and press return to search.

फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचा

जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने दिवंगत फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी के परिवार के अनुरोध को स्वीकार कर लिया

फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचा
X

नई दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने दिवंगत फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी के परिवार के अनुरोध को स्वीकार कर लिया और अब दानिश के पार्थिव शरीर को जामिया कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। दानिश सिद्दीकी एक अंतर्राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी में फोटो पत्रकार थे। अफगानिस्तान में सशस्त्र बलों और तालिबान के बीच संघर्ष को कवर करते हुए आतंकी हमले में वह मारे गए। दानिश जामिया के पूर्व छात्र थे। जामिया का कब्रिस्तान विशेष रूप से जामिया विश्वविद्यालय के कर्मचारियों, उनके जीवनसाथी और नाबालिग बच्चों के लिए है।

रविवार देर शाम एयरपोर्ट से दानिश सिद्दीकी का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंच गया है। यहां से बाद में पार्थिव शरीर को जामिया ले जाया जाएगा।

इससे पहले शनिवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर जामिया के पूर्व छात्र एवं फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी के घर गईं।

दिल्ली के जामिया नगर स्थित उनके आवास पर उन्होंने दानिश के पिता प्रोफेसर अख्तर सिद्दीकी और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की। उनके साथ कुलसचिव और विश्वविद्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

कुलपति ने प्रोफेसर सिद्दीकी को सांत्वना दी और दानिश के बारे में उनसे लगभग 40 मिनट तक कई बातें कीं। उन्होंने दानिश को अपने पिता की तरह 'एक सच्चा फाइटर' करार दिया, जिन्हें वह काफी लंबे समय से जानती हैं।

प्रोफेसर अख्तर ने कहा कि दानिश ने सच्चाई को दुनिया के सामने लाने के लिए लगन से काम किया और हमेशा गलत के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने कहा, "दानिश का निधन न केवल उनके परिवार और जामिया बिरादरी के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।"

कुलपति ने प्रोफेसर सिद्दीकी को बताया कि आने वाले मंगलवार को जामिया अपने विश्वविद्यालय परिसर में एक शोकसभा आयोजित करेगा। साथ ही उसी समय विश्वविद्यालय परिसर में दानिश के अनुकरणीय कार्यों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, ताकि छात्र इससे प्रेरणा ले सकें।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it