Begin typing your search above and press return to search.
करंसी की स्थिति सुधारने लक्ष्मी की फोटो लगे : स्वामी
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने देश की अर्थ व्यवस्था को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है

खंडवा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने देश की अर्थ व्यवस्था को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है। उनका कहना है कि नोट पर अगर लक्ष्मी की तस्वीर छाप दी जाए तो उससे भारतीय मुद्रा की स्थिति सुधरेगी। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में एक व्याख्यान माला में हिस्सा लेने आए स्वामी ने बुधवार को संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा, "नोट पर लक्ष्मी का फोटो होना चाहिए, क्योंकि गणपति विध्न हटाने के लिए है, परंतु देश की करंसी को सुधारने के लिए लक्ष्मी का फोटो लगाया जा सकता है, इस पर किसी को आपत्ति भी नहीं होगी।"
उन्होंने दावा किया कि हिंदू और मुसलमान का डीएनए एक ही है, दोनों के वंशज भी एक ही हैं। इंडोनेशिया के मुसलमान मानते हैं कि हमारे वंशज एक ही हैं। उन्होंने इंडोनेशिया के नोट पर गणेशजी की फोटो होने का भी जिक्र किया।
Next Story


