Begin typing your search above and press return to search.
फिलीपींस में ‘मांगखुट’ तूफान, 25 लोगों की मौत
फिलीपींस में भयंकर ‘मांगखुट’ तूफान की चपेट में आने से कम से 25 लोगाें की मौत हो गयी

मनीला । फिलीपींस में भयंकर ‘मांगखुट’ तूफान की चपेट में आने से कम से 25 लोगाें की मौत हो गयी है।
मुख्य आपदा प्रबंध समन्वयक एवं राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के सलाहकार फ्रांसिस टाॅलेंटिनो ने रविवार को टेलीफोन पर बताया कि शनिवार रात अाये तूफान से मुख्य द्वीप लुजॉन के कोरडिलेरा क्षेत्र में 20 लोगों की जान गयी है। इस इलाके से लगे नुईवा विजकया प्रांत में तूफान ने चार लोगों की जान ले ली।
टाॅलेंटिनो ने कहा कि इसके अलावा इलोकोस सुर प्रांत में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति उसकी चपेट में आ गया और उसकी जान चली गयी।
उन्होंने कहा कि उत्तरी लुजॉन प्रांत के अन्य क्षेत्रों से तूफान की चपेट में आने से कई लोगों के मरने की खबरें आ रही हैं। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरू है।
Next Story


