आईएस समर्थक आतंकवादियों से फिलीपीन्स का मारावी शहर मुक्त घोषित
फिलीपीन्स ने आज घोषणा की कि मारावी शहर को इस्लामिक स्टेट (आईएस) समर्थक आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त करा लिया गया है

फिलीपीन्स। फिलीपीन्स ने आज घोषणा की कि मारावी शहर को इस्लामिक स्टेट (आईएस) समर्थक आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त करा लिया गया है । रक्षा मंत्री डेल्फिन लोरेंजाना ने यहां क्षेत्रीय रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान संवाददाताओं से कहा ,‘‘मारावी में अब आतंकवादी नहीं बचे हैं। लोरेंजाना ने कहा कि अभी और सैन्य अभियान चलाये जाएंगे और मारावी में सेना की छह बटालियन रहेंगी।
उन्होंने हालांकि अभियानों का खुलासा नहीं किया ।
सशस्त्र बलों के प्रमुख जनरल एडुआर्डो अनो ने कहा कि दो भवनों और एक मस्जिद से विद्रोहियों के कम से कम 42 शव बरामद किये गये हैं। सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल रेस्टिट्यूटो पाडिला ने कहा कि शहर में गोलीबारी जारी है लेकिन अब आतंकवादी नहीं बचे हैं। उन्होंने कहा कि बाकी बचे विद्रोहियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा जा रहा है लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इन्कार कर दिया है।
सेना द्वारा आतंकवादी संगठन माउते के सरगना उमर खय्याम माउते और दक्षिण-पूर्व एशिया में आई एस के ‘अमीर इस्निलोन हैपिलोन काे मारे जाने के बाद मारावी को आतंकवादियों से कब्जे से मुक्त कराने में सफलता मिली है। इस बात की भी संभावना है कि एक अन्य प्रमुख आतंकवादी मलेशिया के महमूद अहमद भी सैन्य अभियान में मारा गया है। मृतकों में लडा़कों की दो पत्नियां भी शामिल हैं।


