बराक ओबामा को अपशब्द कहने के लिए फिलीपींस के राष्ट्रपति ने मांगी माफी
फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने रविवार को यहां काम करने वाले फिलीपींस के लोगों के समक्ष दिए अपने भाषण में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को अपशब्द कहने के लिए माफी मांगी

जेरूसलम। फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने रविवार को यहां काम करने वाले फिलीपींस के लोगों के समक्ष दिए अपने भाषण में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को अपशब्द कहने के लिए माफी मांगी।
अपने चार दिवसीय दौरे पर रविवार को इजरायल पहुंचे दुतेर्ते ने कहा कि इस समय यह कहना उचित होगा कि 'ओबामा, आप एक भद्रजन हैं। मैं उन शब्दों के लिए आपसे माफी मांगता हूं।'
दुतेर्ते ने 2016 में ओबामा के खिलाफ कठोर शब्दों का इस्तेमाल किया था।
स्पूतनिक न्यूज के अनुसार, इसके साथ ही दुतर्ते ने ओबामा को एक 'ठंडा (कोल्ड)' व्यक्ति करार दिया जो 'हमेशा एक दूरी बनाकर रहते हैं'। उन्होंने मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में कहा कि वह उनके 'अच्छे दोस्त' हैं।
2016 में दुतेर्ते ने फिलीपींस में कथित मादक पदार्थो के धंधे से संबंधित अपराधियों की हत्या के उनकी सरकार के अभियान के खिलाफ सवाल उठाने पर ओबामा को चेतावनी दी थी।


