फार्मेसी के विद्यार्थियों ने की औद्योगिक यात्रा
विद्यार्थियों का विकास हर शिक्षण संस्था की जिम्मेदारी होता है, इसी को ध्यान में रखते हुए जीवन ज्योति फॉर्मेसी एवं मेडिकल साईंस छज्जूनगर के विद्यार्थियों की एक दिवसीय औद्योगिक यात्रा का आयोजन किया

पलवल। विद्यार्थियों का विकास हर शिक्षण संस्था की जिम्मेदारी होता है, इसी को ध्यान में रखते हुए जीवन ज्योति फॉर्मेसी एवं मेडिकल साईंस छज्जूनगर के विद्यार्थियों की एक दिवसीय औद्योगिक यात्रा का आयोजन किया। इस यात्रा का आयोजन याकुल्ट एंड डेनोन एक बहुराष्टï्रीय कंपनी में आयोजित किया गया।
कंपनी के कोऑर्डिनेटर आदिश ने विद्यार्थियों को कंपनी के उत्पादों एवं उत्पाद बनाने की विधि के बारे में विस्तार से समझाया। इसके बाद सभी विद्यार्थियों को कंपनी का भ्रमण कराया गया, जहां छात्रों ने सभी विभागों में कार्य होते हुए देखा और समझा।
कॉलेज के चेयरमैन धर्मवीर सिंह चौहान ने कहा कि भविष्य में इस तरह के और भी आयोजन करवाते रहेंगे और विद्यार्थियों के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने औद्योगिक यात्रा पर गए कॉलेज के प्रोफेसरो व सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


