यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 100 एकड में बनेगा फार्मा फ़ॉम्र्यूलेशन क्लस्टर
मेडिकल डिवाइस पार्क में 6300 करोड़ रूपये के निवेष पर हुआ अनुबंध

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में 100 एकड में फार्मा फ़ॉम्र्यूलेशन क्लस्टर बनेगा। नागपुर में आयोजित 72 वीं इंडियन फार्मास्युटिकल कांग्रेस में फार्मा फ़ॉम्र्यूलेशन ने निवेष की इच्छा जताई। जिस पर प्राधिकरण की तरफ से 100 एकड़ जमीन में निवेष का प्रस्ताव दिया गया। नागपुर इनवेस्ट यूपी के तहत यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा अपना स्टॉल लगाया गया।

इस स्टॉल में प्राधिकरण की नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के निर्माण संबंधित जानकारी, फ़िल्म सिटी योजना से संबंधित जानकारी, लॉजिस्टिक पार्क, हेरिटेज सिटी, एमएसएमई ओडीओपी तथा मेडिकल डिवाइसेस पार्क आदि से संबंधित जानकारी प्रदर्शित की गई। 72 वीं इंडियन फार्मास्युटिकल कांग्रेस का उद्घाटन नितिन गडकरी, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, भारत सरकार द्वारा किया गया।

ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2023 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों के निवेशकों को आकर्षित करने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अवनीश अवस्थी, सलाहकार, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं जीएन सिंह, फार्मा सलाहकार एवं डॉक्टर अरुण वीर सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण एवं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड द्वारा प्राधिकरण के स्टॉल पर निवेशकों का स्वागत किया गया।

उन्हें उत्तर प्रदेश एवं यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण मैं विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं से अवगत कराया गया। साथ ही साथ निवेशकों को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में दिए जा रहे प्रोत्साहन एवं छूट के संबंध में भी जानकारी दी गई। सभी अधिकारियों द्वारा नागपुर में विदर्भ इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ भी एक बैठक की गई तथा उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार की इंडस्ट्रियल फ्रेंडली नीतियों से अवगत कराया गया।
प्रदेश में किए जा रहे विकास कार्यों को देखने हेतु सभी को उत्तर प्रदेश मैं भ्रमण का निमंत्रण दिया गया। कार्यक्रम में प्लास्टिक पार्क, फार्मा पार्क, टेक्सटाइल पार्क, वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, फ़िल्म प्रोडक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि से संबंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश हेतु रुपए 300 करोड़ का एमओयू भी हस्ताक्षरित किया गया।

यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के स्टॉल पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा निवेशकों के साथ बी2जी बैठक की गई। बैठक में यमुना प्राधिकरण की तरफ़ से मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह के साथ साथ शैलेंद्र भाटिया विशेष कार्याधिकारी, के साथ प्रतिभाग किया गया। इस बैठक में मेडिकल डिवाइस पार्क से संबंधित क्रिस बायोमेडिकल इंडस्ट्रीज़, लाइफ साइंस रिसोर्स डिवाइस बनाने वाली जापानी कंपनी षिमदजु साइंटिफिक, मेडिकल डिवाइसेस की चिप बनाने वाली अमेरिकी कंपनी मैसर्स एम्फेनाॅल, आरटीपीसीआर मशीन व किट बनाने वाली कंपनी मोल्बियो, कार्डिओ रेस्पिरेटरी डिवाइसेज बनाने वाली कंपनी षिलर हेल्थकेयर के प्रतिनिधियों द्वारा विचार विमर्श किया गया।
यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाओं को देखते हुए मैसर्स क्यू लाइन बाॅयोटेक यीडा के मेडिकल डिवाइसेज पार्क में मैन्यूफैक्चारिंग आॅफ आईवीडी इम्यूपमेंट रिर्गेंटस निर्माण हेतु 600 करोड़ रुपए का ऑनसाइट एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित किया गया। अल्ट्रासाउंड तथा वेंटीलेटर बनाये बनाने वाली कंपनी मैसर्स याषिका इंफ्राटनिक के साथ 205 करोड़ रुपये का एम.ओ.यू. साइन किया गया, रेफ्रीजेरेटर, फ्रीजर, बाॅयो सेफटी, केबिनेट बनाने वाली कंपनी मैसर्स क्रिष बाॅयोमेडिकल के एम.डी. शरद जैन द्वारा भी ऑनसाइट प्राधिकरण के साथ एमओयू प्राधिकरण के स्टॉल पर ही हस्ताक्षरित किये गए।

इस प्रकार यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण में मेडिकल डिवाइसेज पार्क हेतु रुपए 1110 करोड़ निवेश प्रस्ताव सहित कुल 6300 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए।
यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण सिंह द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र में फ़ार्मा फार्मूलेशन हेतु निवशकों का स्वागत करते हुए 100 एकड में फार्मा फ़ॉम्र्यूलेशन क्लस्टर बनाने की घोषणा भी की गयी।


