'एंटी रोमिया स्क्वाड’ की तर्ज पर महिला स्कूल के पास पेट्रोलिंग कर रही दिल्ली पुलिस
उत्तर प्रदेश के योगीराज में मनचलों पर नकेल कसने के लिए गठित 'एंटी रोमिया स्क्वाड’ के बारे जहां बातें हो रही हैं, वहीं दिल्ली पुलिस ने भी इसी तर्ज पर मनचलों के बीच भय बनाना शुरू कर दिया है

रवि भूषण द्विवेदी
नई दिल्ली, 27 मार्च (देशबन्धु)। उत्तर प्रदेश के योगीराज में मनचलों पर नकेल कसने के लिए गठित 'एंटी रोमिया स्क्वाड’ के बारे जहां बातें हो रही हैं, वहीं दिल्ली पुलिस ने भी इसी तर्ज पर मनचलों के बीच भय बनाना शुरू कर दिया है। हालांकि पुलिस पार्क व सार्वजनिक स्थानों पर दबिश तो नहीं दे रही है, लेकिन स्कूल, कॉलेजों के आसपास अपनी मौजूदगी बनाकर लड़कियों को सुरक्षा का एहसास करवा रही है।
दक्षिणी जिला पुलिस की ओर से पहल करते हुए 'पैदल पेट्रोलिंग’ शुरू की है, जिसमें थाने प्रभारी अपनी पूरी टीम के साथ इलाके में गश्त करते हैं।
जिला पुलिस उपायुक्त ईश्वर सिंह ने बताया कि जिला पुलिस ने इस पहल को 'हैंड-शेक’ नाम दिया है, जहां दो घंटों तक थाना प्रभारी अपनी पूरी टीम के साथ इलाके में गश्त करते हैं।
उन्होंने बताया कि इस पहल के जरिए आम जनमानस व पुलिस के बीच की खाई को पाटने का प्रयास किया जा रहा है। थाना प्रभारी 15 पुलिसकर्मियों की टीम के साथ इलाके में स्थित स्कूल, कॉलेज के आसपास घूमते हैं, तो वहीं हथियारबंद पुलिस की टीम में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल होती हैं।
श्री सिंह ने बताया कि पुलिस के इलाके में दैनिक रूप से दिखने पर महिलाओं व लड़कियों में आत्मविश्वास जागेगा, जिससे वह महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों पर कुछ हद तक लगाम लगाई जा सकेगी। इसके साथ ही पुलिस की टीम स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत कर रही है, तो वहीं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले पर कार्यवाही करने के लिए वाहनों की जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिला अपराध को रोकने के लिए पूरा रोडमैप तैयार किया हुआ है, जिसके मुताबिक, पुलिस की टीम अचानक ही लड़कियों के कॉलेज या स्कूल में पेट्रोलिंग करके मनचलों को पकड़ सकेगी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हैंड-शेक की मुहिम के अंर्तगत दो थानों के प्रभारी थाने की सीमा पर मुलाकात करते हैं, जिसमें वह हाथ मिलाकर अपने इलाके की सूचनाओं को साझा करते हैं। दक्षिणी जिले के वसंत कुंज, आरके पुरम, नेब सराय थाने में प्रभारी अपनी टीम के साथ पेट्रोलिंग करते देखे जा सकते हैं। हालांकि पुलिस अधिकारी इसे एंटी रोमियो स्क्वाड न मानकर पुलिस की बेहतर पेट्रोलिंग बता रहे हैं।


