पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के अंतर्गत लाया जाना चाहिए: कुमारस्वामी
देश में ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने आज कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के अंतर्गत लाया जाना चाहिए

नई दिल्ली। देश में ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने आज कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के अंतर्गत लाया जाना चाहिए।
A delegation from Karnataka, led by CM @hd_kumaraswamy called on PM @narendramodi. The delegation included former Prime Minister, Shri HD Deve Gowda Ji. pic.twitter.com/TLdCfLaoNE
— PMO India (@PMOIndia) September 10, 2018
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सरकार डीजल व पेट्रोल पर सेस घटाने को लेकर विचार कर रही है।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक में पेट्रोल व डीजल में सेस देश में सबसे 'कम' है, इसके बावजूद वह अपने अधिकारियों के साथ बैठक कर देखेंगे कि क्या इसमें और कमी लाई जा सकती है।
कुमारस्वामी की जनता दल-सेक्युलर (जेडी-एस) ईंधन की कीमतों के विरुद्ध कांग्रेस द्वारा आहूत भारत बंद को समर्थन दे रही है।
कुमारस्वामी यहां सोमवार दोपहर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान से भी मुलाकात करेंगे।


