Begin typing your search above and press return to search.
प्रतापगढ़ में पेट्रोल पम्प मालिक को तमंचा दिखाकर 96 हजार की लूट
उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के कोहन्दौर क्षेत्र के पुरेछमा गाँव के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाश पेट्रोल पम्प मालिक को तमंचा दिखाकर 96 हजार रूपये लूटकर फरार हो गए

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के कोहन्दौर क्षेत्र के पुरेछमा गाँव के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाश पेट्रोल पम्प मालिक को तमंचा दिखाकर 96 हजार रूपये लूटकर फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गत रात बैग में कैश रखकर घर जा रहे पेट्रोल पम्प मालिक श्रीधर दुबे को तमंचा लगाकर माेेटरसाइकिल सवार बदमाशो ने 96 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए।
कोहन्दौर क्षेत्र के सूर्यगढ़ निवासी श्रीधर दुबे का काँधरपुर में पेट्रोल पम्प है। वह पम्प से कैश लेकर स्कूटी से अपने घर जा रहा था। रास्ते में नहर की पटरी पर लुटेरो ने तमंचे के बल पर रुपया लूट लिया।
श्रीधर की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। लुटेरो की तलाश की जा रही है।
Next Story


