पेट्रोल पम्प मालिक से लूटे 10 लाख,छात्रा घायल
बिहार में रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में आज दिन दहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने एक पेट्रोल पम्प के मालिक से 10 लाख रुपये लूट लिये जबकि इस दौरान फायरिंग में एक स्कूली छात्रा घायल हो गयी

सासाराम । बिहार में रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में आज दिन दहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने एक पेट्रोल पम्प के मालिक से 10 लाख रुपये लूट लिये जबकि इस दौरान फायरिंग में एक स्कूली छात्रा घायल हो गयी ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पेट्रोल पम्प मालिक प्रमोद कुमार शनिवार और रविवार को हुए बिक्री के रुपये लेकर जमा कराने बैंक जा रहे थे तभी दिनारा बाजार में पूर्व से घात लगाया अपराधियों ने हथियार के बल पर उन्हें रोक लिया ।
पम्प मालिक के प्रतिरोध करने पर अपराधियों ने गोली चला दी जो वहां से गुजर रही स्कूली छात्रा पलक को लग गयी ।
हालांकि गोली छात्रा के पैर में लगी है ।
सूत्रों ने बताया कि अपराधी कारोबारी के पास रुपये भरे बैग को छीन लिया और फरार हो गये । मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ।


