पेट्रोल पंप नहीं सिर्फ गड़बड़ करने वाली मशीन की जाएगी सीज : जिलाधिकारी
प्रदेश में पेट्रोल पंपों चिप के जरिए पेट्रोल की घटतौली के खुलासे के बाद शासन स्तर से प्रदेश में सभी पेट्रोल पंपों के जांच किए जाने के निर्देश दिए गए है
नोएडा। प्रदेश में पेट्रोल पंपों चिप के जरिए पेट्रोल की घटतौली के खुलासे के बाद शासन स्तर से प्रदेश में सभी पेट्रोल पंपों के जांच किए जाने के निर्देश दिए गए है। इस संबंध में जनपद में तीन टीमे बनाई गई है। यह टीमे जनपद के सभी पेट्रोल पंपो की जांच करेगी। खास बात यह है कि जांच में जिस भी मशीन में गड़बड़ी पाई जाएगी सिर्फ उसी मशीन को सीज किया जाएगा न कि पेट्रोल पंप को। वहीं, जिन पेट्रोल पंपो की बिक्री ज्यादा है वहां पहले जांच की जाएगी। इसके बाद घटते क्रम में जांच होगी।
ऐसे में जिला अधिकारी ने टीम को सदस्यों को अपने साथ 385 की रसीद, परीक्षण प्रमाण पत्र की किताब, सील प्लायर व अन्य उकरण ले जाने के निर्देश दिए है। ताकि तुरंत कार्यवाही की जा सके। शासन स्तर पर बनाई गई तीनों टीमों में पहली टीम नोएडा के पेट्रोल पंपो की जांच करेगी। इस टीम में रामानुज सिंह नगर मजिस्ट्रेट नोएडा, पुलिस क्षेत्राधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य निरिक्षक, राकेश सिंह वरिष्ठ निरीक्षक, विधिक मॉप विज्ञान, डिप्टी मैनेजर आईओसी, ओईएम प्रतिनिधि, पूर्ति निरिक्षक।
इसी तरह दूसरी टीम में विवेक श्रीवास्तव डिप्टी कलेक्टर व तीसरी टीम में अतिम कुमार उप जिलाधिकारी (दादरी) को शमिल किया गया है। दोनों टीमों के बाकी सदस्य क्षेत्रीय होंगे। शिकायत मिलने पर बुधवार को शासन की एक टीम सेक्टर-105 स्थित पेट्रोल पंप पहुंची। यहा पेट्रोल पंपों पर लगी मशीनों की जांच की गई। जिसमे एक मशीन में कुछ गड़बड़ लगने पर मशीन को सीज किया गया।


