पेट्रोल पंप के प्रबंधक की गोली मारकर हत्या
योगी आदित्यनाथ भले ही उप्र में अब बेहतर लॉ एंड आर्डर का दावा करते रहें, मगर गाजियाबाद में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है
गाजियाबाद। योगी आदित्यनाथ भले ही उप्र में अब बेहतर लॉ एंड आर्डर का दावा करते रहें, मगर गाजियाबाद में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। चेन, मोबाइल और पर्स आदि छीनने जैसे घटनाओं की तो यहां रिपोर्ट तक दर्ज नहीं होती है। जबकि हत्यारे सरे आम हत्याएं कर भाग जाते हैं। आज फिर एक हत्या का मामला सामने आया जो कि थाना साहिबाबाद इलाके की करहेड़ा कालोनी के पीछे बिजली घर के पास से एक मारुति वैगनआर कार में एक व्यक्ति की गोली लगी लाश बरामद हुई। गाड़ी पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ है। मृतक के सिर में गोली मारी गई है। मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस को पता चला है कि, मृतक क्रॉसिंग के एक पेट्रोल पंप का प्रबंधक था।
जांच में मृतक के पास से 11 लाख रुपए की नकदी भी मिली है। मृतक की पहचान सोनू शर्मा पुत्र रामअवतार शर्मा निवासी राहुल विहार सेकंड के रूप में हुई है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मोर्टेम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बढ़ते अपराध का गाजियाबाद में यह आलम है कि आए दिन जिले के किसी न किसी इलाके से हत्या की खबर मिल जाती है। कहने को तो गाजियाबाद में अब डायल 100 और पीसीआर गाड़ियों की कोई कमी नहीं है। पुलिस का दावा है कि लेपर्ड पर भी पुलिस लगातार गश्त कर ही रही है। मगर इन सब के बावजूद भी, बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। बदमाश जब चाहें, जहां चाहें, हत्या, लूट या झपटमारी कर के भाग जाते हैं।


