दिल्ली और चेन्नई में कल रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं पेट्रोल के दाम
पेट्रोल और डीजल के दाम आज लगातार पाँचवें दिन बढ़े और यदि इसी प्रकार इसमें बढ़ोतरी होती रही तो दिल्ली और चेन्नई में शुक्रवार को ये सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुये ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर पहुँच

नयी दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम आज लगातार पाँचवें दिन बढ़े और यदि इसी प्रकार इसमें बढ़ोतरी होती रही तो दिल्ली और चेन्नई में शुक्रवार को ये सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुये ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर पहुँच जायेंगे। कोलकाता में यह पहले ही अब तक के उच्चतम स्तर पर है।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 12 पैसे महँगा होकर 78.30 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। शुक्रवार को यदि इसमें 14 पैसे की और बढ़ोतरी हुई तो यह 70.43 रुपये प्रति लीटर के पिछले ऐतिहासिक स्तर के पार निकल जायेगा।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी और डॉलर की तुलना में रुपये में लगातार जारी गिरावट को देखते हुये शुक्रवार को भी दोनों ईंधनों के दाम बढ़ने लगभग तय हैं।
चेन्नई में आज पेट्रोल के दाम 13 पैसे बढ़ाये गये और यह 81.35 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया जो 81.43 रुपये प्रति लीटर के अब तक के उच्चतम स्तर से महज आठ पैसे कम है।


