पेट्रोल के दाम चार साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचे
ईरान -अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने की आशंका के मद्देनजर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आये उबाल से देश में डीजल के दाम आज सर्वकालिक उच्च स्तर पर और पेट्रोल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गये ।

नयी दिल्ली। वेनेजुएला के उत्पादन में आयी कमी और ईरान -अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने की आशंका के मद्देनजर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आये उबाल से देश में डीजल के दाम आज सर्वकालिक उच्च स्तर पर और पेट्रोल के दाम चार साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गये ।
इंडियन अॉयल कंपनी के अनुसार एक अप्रैल से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73.55 रुपए से 18 पैसे बढ़कर 73.73 रुपए प्रति लीटर होगी। यह चार साल का उच्चतम स्तर है। इससे पहले 14 सितंबर 2014 को पेट्रोल के दाम 76.06 रुपये प्रति लीटर थे। पेट्रोल की कीमत अब कोलकाता में 76.26 रुपये से बढ़कर 76.44 रुपए, मुंबई में 81.41 रुपये से बढ़कर 81.59 रुपए तथा चेन्नई में 76.29 रुपये से बढ़कर 76.48 रुपए प्रति लीटर हो गयी है।
डीजल की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। दिल्ली में डीजल की नयी कीमत 64.58 रुपए प्रति लीटर है जो अब तक का रिकॉर्ड है। इससे पहले डीजल के दाम सात फरवरी 2018 को 64.22 रुपए लीटर तक गए थे। राष्ट्रीय राजधानी में इसके दाम अब 64.40 रुपये से 18 पैसे बढ़कर 64.58 रुपये , कोलकाता में 67.09 रुपये से बढ़कर 67.27 रुपए, मुंबई में 68.58 रुपये से बढ़कर 68.77 रुपए तथा चेन्नई में 67.93 रुपये से बढ़कर 68.12 रुपए प्रति लीटर हो गये हैं।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम 70 डाॅलर प्रति बैरल के पार हो गया है। निवेशकों के मानना है कि ओपेक नेता सऊदी अरब 2019 तक आपूर्ति में कटौती का समझौता जारी रख सकता है। इसके अलावा इस बात की भी आशंका है कि अमेरिका ईरान पर दोबारा प्रतिबंध लगा सकता है।


