पंजाब में पेट्रोल डीजल अब भी महंगा : शिअद
शिअद ने आज पंजाब सरकार की तरफ से पेट्रोल व डीजल क्रमश: दस व पांच रुपये सस्ता करने को नाकाफी करार देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश, जम्मू और चंडीगढ़ के मुकाबले यहां पेट्रोल-डीजल फिर भी महंगा है

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने आज पंजाब सरकार की तरफ से पेट्रोल व डीजल क्रमश: दस व पांच रुपये सस्ता करने को नाकाफी करार देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश, जम्मू और चंडीगढ़ के मुकाबले यहां पेट्रोल-डीजल फिर भी महंगा है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने यहां जारी बयान में यह भी दावा किया कि कटौती शिअद के कल के विरोध प्रदर्शन के कारण की गई हे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह का यह कहना गलत है कि पेट्रोल व डीजल पंजाब में देश में सबसे सस्ते हैं। उन्होंने कहा कि कटौती के बाद डीजल पंजाब में 84.80 रुपये प्रति लिटर मिलेगा जो हिमाचल में 78.75 रुपये औैर चंडीगढ़ व जम्मू में क्रमश: 80.89 और 80.31 रुपये है।
उन्होंने कहा कि इसी तरह पेट्रोल पंजाब में 101.16 रुपये के मुकाबलेे हिमाचल, चंडीगढ़ व जम्मू में क्रमश: 93.79 रुपये, 94.21 रुपये और 95.29 रुपये है।


