लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज कितना महंगा हुआ और आपके शहर में क्या हैं नए रेट
बुधवार को भी घरेलू तेल की कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं

नई दिल्ली। बुधवार को भी घरेलू तेल की कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं। आज भी पेट्रोल और डीजल में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है और ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अब ये बढ़ोत्तरी लगातार जारी रहने वाली है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल का दाम 97.01 रुपये और डीजल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है। मालूम हो कि दिवाली से पहले केंद्र् सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों से एक्साइज ड्यूटी को कम किया था, जिसके बाद कई राज्य सरकारों ने पेट्रोल-डीजल पर वैट चार्ज कम किया जिससे पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी आई थी और उसके बाद 137 दिन तक तेल के दाम स्थिर ही रहे थे लेकिन मंगलवार से एक बार फिर से दाम बढ़े हैं।
क्रूड ऑयल की कीमत 116 डॉलर प्रति बैरल
गौरतलब है कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत 116 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई है, मालूम हो कच्चे तेल के दामों में उतार चढ़ाव के पीछे का कारण रूस-यूक्रेन युद्ध है।। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी पेट्रोल का रेट 100 रु से ज्यादा है।
ये हैं आज के पेट्रोल के दाम : -
-
दिल्ली : 97.01 रुपये प्रति लीटर
-
मुंबई : 111.67 रुपये प्रति लीटर
-
कोलकाता : 106.34 रुपये
-
चेन्नई : 102.91 रुपये प्रति लीटर
ये हैं आज के डीजल के दाम : -
-
दिल्ली : 88.27 रुपये प्रति लीटर
-
मुंबई : 95.85 रुपये प्रति लीटर
-
कोलकाता : 91.42 रु रुपये प्रति लीटर
-
चेन्नई : 92.95 रुपये प्रति लीटर


