Begin typing your search above and press return to search.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी
पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को एक बार फिर बढ़ोतरी हुई। अप्रैल के महीने में यह पहली बढ़ोतरी हुई

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को एक बार फिर बढ़ोतरी हुई। अप्रैल के महीने में यह पहली बढ़ोतरी हुई। पहली अप्रैल को दोनों ईंधनों के दाम नहीं बढ़े थे लेकिन पीएनजी और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में भारी इजाफा हुआ था।
बहरहाल, पिछले 12 दिन में शनिवार को 10वीं बार बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद दोनों ईंधनों की कीमत 7.20 रुपए प्रति लीटर बढ़ गई। सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों ने शनिवार को दोनों ईंधनों की कीमत में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की।
शनिवार को हुई बढ़ोतरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर की पेट्रोल की कीमत 102 रुपए और मुंबई में 117 रुपए के ऊपर चली गई। दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल का दाम 102.61 रुपए और डीजल का दाम 93.87 रुपए प्रति लीटर रहा। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 117.57 रुपए और डीजल 101.79 रुपए लीटर पहुंच गया।
Next Story


