पुल में बने गढ्ढे से अनियंत्रित होकर पेट्रोल गाड़ी चढ़ी रैलिंग में
गुरुवार देर रात लगभग 10 बजे गिधौरी तरफ से खाली केप्सूल पेट्रोल गाड़ी कटगी पुल के रैलिंग तोड घुस गया बाल-बाल बचा ट्रक ड्राइवर

कटगी/बलौदाबाजार। गुरुवार देर रात लगभग 10 बजे गिधौरी तरफ से खाली केप्सूल पेट्रोल गाड़ी कटगी पुल के रैलिंग तोड घुस गया बाल-बाल बचा ट्रक ड्राइवर। ज्ञात हो कि बलौदाबाजार गिधौरी मार्ग पर कटगी-अमोदी जोक नदी पर बने पुल में दर्जनों बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं।
जिस पर गाड़ी चलाने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहाँ एक गड्डे को बचाने से दूसरा गड्डा सामने आता है जबकि छोटी बड़ी सभी प्रकार की गाडिय़ों का आना जाना लगातार होते रहता है जिसके कारण इस पुल पर कभी भी दुर्घटना हो जानी की आशंका बनी रहती है। इस पुल पर एक ओर बड़े बड़े गड्ढे व दूसरी ओर हमेशा मवेशियों के भी जमावड़ा लगा रहता है।
जिसमे कई मवेशियों से टकराकर अक्सर दुर्घटना घट जाती है। उल्लेखनीय है कि इस मार्ग में सभी विभाग के अधिकारियों का भी आना जाना हमेशा लगा रहता है जो इस गड्ढे को पार कर जाते हैं लेकिन किसी के द्वारा इसकी मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दिया जाना अधिकारियों की उदासीनता को स्पष्ट दर्शाता।


