कर्नाटक में जल्द कम होंगे पेट्रोल और डीजल के दाम: कुमारस्वामी
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने आज संकेत दिया कि राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल कीमतों में कमी करने पर विचार कर रही है

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने आज संकेत दिया कि राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल कीमतों में कमी करने पर विचार कर रही है।
राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत एवं पुनर्वास पैकेज की मांग के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दिल्ली से मिल कर लौटे श्री कुमारस्वामी ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि इस मामले में वित्त विभाग के अधिकारियों से बात की जा रही है अौर पेट्रोलियम उत्पादों पर ब्रिकी कर कम करने पर विचार किया जा रहा है ताकि आम आदमी और किसानों को थोड़ी राहत मिल सके।
उन्होंने कहा,“ मैं पेट्रोल और डीजल पर राज्य के करों में कमी करने से संंबंधित सभी पहलुओं पर विचार करूंगा क्योंकि केन्द्र सरकार ने इन पर केन्द्रीय करों में कमी करने से साफ मना कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बी एस येद्दियुरप्पा ने मुझे राज्य करों में कमी करने की सलाह दी है अौर अगर इस दिशा में जल्दी ही केन्द्र सरकार की तरफ से कोई पहल नहीं की गई तो मैं भाजपा नेता की बातों का सम्मान करते हुए इन उत्पादों की कीमताें में कमी करने संबंधी फैसला बहुत जल्द लूंगा।”
कुमारस्वामी ने कहा, “ मैंने बाढ़ प्रभावित कोडागु और तटीय जिलों की तबाही के बारे में प्रधानमंत्री को अवगत करा दिया है अौर इसकी वजह से हुए नुकसान की जानकारी भी उन्हें दे दी है। इस मामले में श्री माेदी की प्रतिक्रिया काफी सकारात्मक थी और उन्होंने नुकसान का आकलन करने के लिए एक केन्द्रीय दल के भेजने की बात कही थी अौर यह टीम आज रात आ रही है। राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए केन्द्र सरकार से दो हजार करोड़ रूपए की अनुदान राशि की मांग की गयी है और अब केन्द्र सरकार पर निर्भर है कि वह इस मामले में क्या रुख दिखाती है।”
राज्य सरकार की किसानों के कर्ज माफी योजना की घोषणा के बावजूद बैंकों की तरफ से किसानों को नोटिस भेजे जाने से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बैंकों को ऐसा नहीं करने के निर्देश काफी पहले दे रखे हैं और राहत पैेकेज की घोषणा के अनुरूप राज्य सरकार सरकारी क्षेत्र के बैंकोंं, वाणिज्यिक बैंकों तथा अन्य बैंकों के कर्ज की भरपाई के लिए तैयार है।


