पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया। गुरूवार के बाद आज दूसरे दिन भी तेल उत्पाद के दामों में वृद्धि की गई है।
आज पेट्रोल की कीमतों में 14 से 15 पैसे की बढ़ोतरी की गई। वहीं, डीजल के दाम 16 से 18 पैसे बढ़ाये गये हैं। कहा जा रहा है कि कच्चे तेल में कीमतों में बढ़ोतरी के चलते इनके दामों में वृद्धि की गई है
कर्नाटक चुनाव के बाद मोदी सरकार ने कई दिनों तक पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बेइंतेहा बढ़ोतरी की। तेल उत्पादों के दाम इस हद तक बढ़ाए गए कि कई राज्यों में तो पेट्रोल के दाम 85 और 90 से पार चले गए लेकिन जब जनता और विपक्ष ने इसका पुरज़ोर विरोध किया तोसरकार ने पेट्रोल डीज़ल के दामों में कुछ-कुछ पैसों की कटौती कर किरकरी से बचने की कोशिश की।
मगर अब महीने भर बाद एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है। आज पेट्रोल की कीमत में 14 से 15 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, डीजल का दाम 16 से 18 पैसे बढ़ाया गया है इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 75.71 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। मुंबई में यह 83.24 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 78.53 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में यह 78.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, डीजल की बात करें, तो दिल्ली में यह 67.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में इसकी कीमत 71.79 रुपये, कोलकाता 70.05 और चेन्नई में 71.42 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
आपको बता दें कि एक दिन पहले ही गुरुवार को पेट्रोल में 16 से 17 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी, जबकि डीज़ल ती कीमतों में 10 से 12 पैसे बढ़ाए गए थे। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल में जारी उथल पुथल की वजह से इसकी कीमतों में इजाफा किया गया है। ऐसे में साफ है कि तेल के दाम अभी और बढ़ेंगे जिससे जनता की जेब और ढीली होगी।


