Begin typing your search above and press return to search.
पेट्रोल-डीजल में लगातार चौथे दिन भी वृदि
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण आज घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार चौथे दिन वृद्धि हुयी

नयी दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण रविवार को घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार चौथे दिन वृद्धि हुयी।
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को पेट्रोल के दाम में 49 पैसे और डीजल के दाम में 59 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुयी। पिछले चार दिनों में यहां दोनों ईंधनों के दाम में क्रमशः 1.25 और 1.45 रुपये का उछाल आ चुका है।
दिल्ली में रविवार को पेट्रोल का दाम 69.75 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया तथा डीजल का दाम 63.69 रुपये प्रति लीटर हो गया।
वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 75.39 रुपये और डीजल 66.66 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में दोनों ईंधनों के दाम क्रमशः 71.87 और 65.46 रुपये और चेन्नई में दाम क्रमशः 72.40 और 67.26 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
Next Story


