दिल्ली में पेट्रोल और डीजल 2 रूपये सस्ता
मोदी सरकार के उत्पाद शुल्क में दाे रुपये प्रति लीटर की कटौती करने से दिल्ली में दोनों ईंधनों की कीमत क्रमश: 2.50 और 2.25 रुपये प्रति लीटर कम हुई है।
नयी दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों के तीन साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से विपक्षी दलों के निशाने पर आयी मोदी सरकार के उत्पाद शुल्क में दाे रुपये प्रति लीटर की कटौती करने से दिल्ली में दोनों ईंधनों की कीमत क्रमश: 2.50 और 2.25 रुपये प्रति लीटर कम हुई है।
सरकार ने कल डीजल-पेट्रोल के उत्पाद शुल्क की दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। यह कटौती आज से प्रभावी हो गयी है। सरकार के इस फैसले से दिल्ली में पेट्रोल के दाम 70.88 रुपये से घटकर 68.38 रुपये प्रति लीटर रह गये।
डीजल राजधानी में अब 56.89 रुपये प्रति लीटर मिलेगा । इसकी कीमत में पहले के 59.14 रुपये की तुलना में 2.25 रुपये की कमी हुई है। गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल के दाम जून 2014 के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गये थे जिसे लेकर मोदी सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर थी।
सरकार ने इसी वर्ष 16 जून से दोनों ईंधनों के दाम रोजाना के आधार पर तय करने का फार्मूला लागू किया था। इससे पहले दोनों ईंधनों के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों के आधार पर हर पखवाड़े तय किये जाते थे।
कटौती से पहले पेट्रोल पर 21.48 रुपये और डीजल पर 17.33 रुपये प्रति लीटर का उत्पाद शुल्क लगता था। देश के विभिन्न राज्यों में दोनों ईंधनों पर वैट की दरों में विभिन्नता होने से इनके दामों में एकरूपता नहीं है। चारा महानगरों में कीमतें इस प्रकार होंगी:- (रुपये में ) पेट्रोल पुरानी कीमत नई कीमत दिल्ली ..... 70.88 .............. 68.38 कोलकात ... 73.62 ............... 71.16 मुंबई ........ 79.99 ............... 77.51 चेन्नई....... 73.48 ................70.85 ......................................................................... डीजल ........ पुरानी कीमत ........नई कीमत दिल्ली ........ 59.14 .............. 56.89 कोलकाता...... 61.80 ............. 59.55 मुंबई .......... 62.82 .............. 60.43 चेन्नई .......... 62.30............. 59.89 सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में दैनिक उतार-चढाव के आधार पर 16 जून को जब दोनों ईंधनों के दाम रोजाना तय करने का निर्णय लागू किया था उस समय राजधानी में इनकी कीमत क्रमश: 65.48 और 54.49 रुपये थी।


