तेेन्दूपत्ता संग्रहण में घोटाले पर हाईकोर्ट में याचिका
राष्ट्रीय कार्यकरणी सदस्य संतकुमार नेताम ने आज हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की

शासन और वनोपज संघ से जवाब तलब
बिलासपुर। तेंदूपत्ता संग्रहण और बोनस भुगतान में करोड़ो का फर्जीवाड़ा का आरोप लगाते हुए भारती जनता आदिवासी मोर्चा का राष्ट्रीय कार्यकरणी सदस्य संतकुमार नेताम ने आज हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की।
हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस टीबी राधाकृष्णन व जस्टिस शरद गुप्ता की डिवीजन बेंच ने राज्य शासन सहित राज्य वनोपज संघ को जवाब पेश करने का आदेश दिया। मामले की अगली सुनवाई 21 मार्च को नियत की गई है।
जानकारी के अनुसार संतकुमार नेताम ने तेंदूपत्ता लघु वनोपज फेडरेशन में करोड़ो का भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अपने अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव के साथ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर बताया कि इस भ्रष्टाचार में दस लाख से अधिक आदिवासी समाज के लोग प्रभावित हुए है।
याचिका में उन्होंने बताया कि तेंदूपत्ता की बिक्री और बोनस में भारी घोटाला हुआ है। संतकुमार नेताम ने बताया कि 2004 में तेंदूपत्ता अधिनियम में संशोधन के आधार पर 2017-18 में तेंदूपत्ता की खरीदी-बिक्री और टेंडर समेत बोनस दस्तावेजों में भारी गड़बड़ी हुई है। याचिका में करीब तीन सौ करोड़ रूपए की राशि की गड़बड़ी का आरोप लगाया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने सीबीआई जांच की मांग भी की है। हाईकोर्ट ने राज्य शासन सहित लघु वनोपज संघ से जवाब पेश करने का आदेश दिया है।


